दुमका, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित संत जेवियर्स इंटरमीडिएट कॉलेज इंटर साइंस के 16 वर्षीय छात्र श्रेय दास ने शनिवार की दोपहर एक निजी लॉज में गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, छात्र जामताड़ा जिला के फतेहपुर का रहने वाला बताया जाता है। वह विश्वनाथ मंडल के लॉज में रहकर एक मित्र के साथ पढ़ाई करता था। उसके आत्महत्या करने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। लॉज मालिक ने घटना की सूचना जामा थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के रूम से कोई सुसाइड नोट वैगरह प्राप्त नहीं हुआ है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार