
माेतिहारी, 2 मई (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित नेहरू स्टेडियम के ग्राउंड पर चल रहे स्व.संजय सिंह व स्व.शौकत अली मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने साहु जैन हाई स्कूल को 8 विकेट से करारी शिकस्त दिया।
टूर्नामेंट कमिटी के सचिव मो.आलम व मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए साहु जैन हाई स्कूल ने बल्लेबाज विक्की के 15 रन व चंदन के 14 रन के बदौलत 92/8(15) रन का स्कोर बनाया।सेंट जॉर्ज हाई स्कूल के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच सौरभ ने 3 विकेट,करण ने 2 विकेट व मणिकांत ने 1 विकेट लिया।जवाब में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने बल्लेबाज शिवम के 30 रन,मणिकांत के 26 रन व अनमोल के 19 रन के बदौलत 97/2(9.4) स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।साहु जैन हाई स्कूल के गेंदबाज अंकुर ने 2 विकेट लिया।
मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष डॉ.अमित उपाध्यक्ष महफूज अरमान खान संयुक्त सचिव अयाज अहमद कन्वेनर अंकुर व सचिन सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
