मुंबई, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीड़ जिले में बीड-परली मार्ग पर घोडक़ा राजुरी के पास रविवार को सुबह एसटी बस ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे पांच युवकों को कुचल दिया। इनमें से तीन की मौत हो गई और दो घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन राजुरी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही थी।
पुलिस के अनुसार बीड़ जिले में घोडक़ा राजुरी के पास इसी गांव के पांच युवक आज सुबह पुलिस भर्ती के लिए रनिंग कर रहे थे। अचानक पीछे से आ रही एसटी बस ने पांचों को कुचल दिया। इस घटना में घायल पांचों युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान बालाजी मोरे, ओम घोडके और विराज घोडके के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही राजुरी पुलिस स्टेशन की मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
————————–
(Udaipur Kiran) यादव