चंडीगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में कौशल रोजगार निगम को भंग किए जाने की अफवाहों के बीच सरकार ने साफ कर दिया है कि एचकेआरएन को भंग नहीं किया जाएगा बल्कि पहले के मुकाबले और बेहतर तरीके से इसका संचालन किया जाएगा। सरकार ने एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती हुए अध्यापकों की नौकरी को भी सुरक्षित रखने का फैसला कर लिया है।
इस बीच महानिदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी करके एचकेआरएन के माध्यम से लगे एसएसटी अध्यापकों की सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक की तरफ से जारी पत्र के अनुसार टीजीटी अंग्रेजी के नियमित अध्यापकों की नियुक्ति होने के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगे एसएसटी अध्यापकों की सेवाएं समाप्त किए जाने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। महानिदेशक के अनुसार टीजीटी अंग्रेजी में नियमित अध्यापक आने के बाद एसएसटी अध्यापकों को आगामी आदेशों तक पदमुक्त नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा