Uttrakhand

एसएसपी ने किया नवनिर्मित चौकी भवन का उद्घाटन

हवन-पूजन कर चौकी भवन का उद्घाटन करते एसएसपी व अन्य

हरिद्वार, 5 मई (Udaipur Kiran) । एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने सोमवार को हवन-पूजन के साथ बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत चौकी शान्तरशाह के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ पुलिस अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

एसएसपी डोबाल ने पूजा-अर्चना के बाद परिसर का निरीक्षण किया और चौकी में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस चौकी के संचालन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आमजन को त्वरित सहायता मिल सकेगी।

चौकी शान्तरशाह के शुभारंभ से क्षेत्रीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और विश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे अपराध नियंत्रण व यातायात प्रबंधन में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राईम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, समस्त सीओज तथा नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top