Uttrakhand

एसएसपी ने सड़क सुरक्षा जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

एसपी झंडी दिखाते हुए

हरिद्वार, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । बच्चों व आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने नवोदय विद्यालय रोशनाबाद पहुंचकर सड़क सुरक्षा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए एसएसपी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और यातायात संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी साथ गुड सेमेरिशन लॉ के संबंध में भी जानकारी दी।

स्वयं नवोदय विद्यालय के छात्र रहे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुरानी यादें ताजा करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं से बातचीत की यातायात नियमों का पालन करने व नशे से दूर रहने की अपील की।

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत इंटरैक्टिव डिस्प्ले, ऑडियो विजुअल एड्स और लाइव सुरक्षा प्रदर्शनों से लैस मोबाइल वैन स्कूलों में जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top