नैनीताल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भवाली के कोतवाल डीआर वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पदोन्नति पर उन्हें पुलिस उपाधीक्षक पद के बैच और अलंकार पहनाकर उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा ने वर्ष 1997-98 में उप निरीक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की थी और वर्ष 2016 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने संयुक्त उत्तर प्रदेश के बदायूं, बिजनौर तथा उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण जनपदों में सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वे प्रभारी निरीक्षक भवाली के पद पर कार्यरत हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी