Chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनाव : मतगणना स्थल का एसएसपी व निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, रायपुर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम का मतगणना स्‍थल का निरीक्षण करते हुए

रायपुर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मद्देनजर आज शुक्रवार को एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, रायपुर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तथा जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र के महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के तहत सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का मतगणना से एक दिन पूर्व निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिससे प्रक्रिया तेजी से और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

इस दौरान मीडिया सेंटर, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और अन्य सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया गया। मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर तथा आरओ कीर्तिमान सिंह राठौर, एडीएम देवेंद्र पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top