कामरूप (असम), 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फ्रंटियर स्पोर्ट्स मीट 12 से 14 दिसंबर तक रंगिया के मरानजाना स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोडो 12 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। इस स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य जवानों में स्वास्थ्य जागरूकता लाना, एक टीम के रूप में काम करने की मानसिकता का निर्माण करना, खेल में रुचि लाना आदि है।
इस दौरान बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे। अगले तीन दिनों में कुल 250 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश