Bihar

एसएसबी का 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण हटेवा गांव में

अररिया फोटो: हटेवा गांव में प्रशिक्षण शुभभ के दौरान कमांडेंट और अन्य

अररिया, 24 मई (Udaipur Kiran) ।

एसएसबी 56 वीं वाहिनी की ओर से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शनिवार से कुशमाहा बीओपी के अंतर्गत हटेवा गांव में 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है।15 दिवसीय कोर्स रामा फाउंडेशन बीरपुर के द्वारा हटेवा गांव में ही चलाया जाएगा। जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स कर प्रशिक्षित हो सके।

मौके पर एसएसबी कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि सेवा,सुरक्षा और बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को कराने का मूल उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके।

कार्यक्रम में एसएसबी के निरीक्षक सामान्य प्रवीण प्रभाकर एवं अन्य बल कार्मिक व रामा फाउंडेशन के मैनेजर देव कुमार साह,प्रशिक्षिका सबिना कुमारी, वार्ड सदस्य चन्द्रेश्वर सदा सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top