कोकराझार (असम), 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिलांतर्गत रानीगुली में स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के द्वारा ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान में छठी वाहिनी की सभी सीमा चौकियों के द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण किया गया तथा वाहिनी मुख्यालय छठी वाहिनी ने 135 इकोलॉजिकल टास्क फोर्स के सहयोग से चक्रशिला वन्यजीव अभयारण्य में बड़ी संख्या में पौधरोपड़ कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
चक्रशिला वन्यजीव अभयारण्य जैव विविधता से समृद्ध क्षेत्र है और इस तरह के पौधरोपण अभियान से वन्यजीवों के लिए उपयुक्त आवास और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक है। वाहिनी ने इस अभियान के माध्यम से स्थानीय समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रयास किया।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने और क्षेत्र के पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत करने में योगदान देना भी था। पौधरोपण कार्यक्रम में जवानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिससे यह अभियान सामुदायिक सहभागिता का उदाहरण बना।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा