Bihar

एसएसबी ने शिविर लगाकर जरूरतमंदों का किया स्वास्थ्य जांच,ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

अररिया फोटो:स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में एसएसबी के चिकित्सक और ग्रामीण

अररिया, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी 56वीं) वाहिनी की ओर से मुख्यालय में स्थित वाहिनी चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें एसएसबी के चिकित्सकों ने आम जरूरतमंद ग्रामीणों का मुफ्त इलाज और चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाएं दी।कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसएसबी के चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।कमांडेंट चिकित्सक डॉ एच.के.शिंदे एवं संयुक्त चिकित्सालय बथनाहा के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार भारतीय ने चिकित्सीय परामर्श के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

चिकित्सकों के द्वारा विटामिन के प्रकार और उनकी शरीर में आवश्यकता के साथ श्रोत को लेकर लोगों को जागरूक किया।इसके अलावे ग्रामीणों से साफ सफाई और मोटे अनाज की उपयोगिता को लेकर भी जानकारी दी।मौके पर मरीजों का ब्लड प्रेशर,डायबिटीज टेस्ट भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top