CRIME

एसएसबी ने राजस्थान की नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू

बरामद नाबालिग लड़की के साथ मानव तस्कर रोधी इकाई की टीम

पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 47वीं वाहिनी की मानव तस्करी रोधी ईकाई के जवानो ने शनिवार को मैत्री पुल से एक राजस्थान की नाबालिग लड़की को रेस्क्यू करते हुए उसे मानव तस्कर की चंगुल से मुक्त कराया है।

बताया गया है,कि उक्त लड़की मानव तस्करो के चंगुल में फंसकर राजस्थान से नेपाल जा रही थी।इस मामले में नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए आरोपी मानव तस्कर युवक को हरैया थाना को सौंप दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी मानव तस्करी रोधी ईकाई के निरीक्षक सीआर बेनीवाल ने बताया कि लड़के ने पहले लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम के जाल में फंसाया और इसके बाद राजस्थान से इसे नेपाल लेकर जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही इसकी गिरफ्तारी रक्सौल बॉर्डर पर कर ली गयी।

दोनों राजस्थान के झुंनझू जिला के रहने वाले है। इधर, लड़की के अपहरण को लेकर इसके परिजनों ने राजस्थान में भी मामला दर्ज कराया है। वही इसको लेकर हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग लड़की को भी बालिका गृह मे रखा गया है। साथ ही नाबालिग लड़की के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है। इस पूरे अभियान में एसएसबी मानव तस्करी रोधी ईकाई के साथ-साथ प्रयास जुबेनाइल सेंटर पूर्वी चंपारण शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top