Bihar

एसएसबी ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर भाग लेने वाले डाक्टरो को सम्मानित करती संदीक्षा अध्यक्षा

पूर्वी चंपारण,18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।एसएसबी 71वीं वाहिनी के कमांडेट प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझरिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रेहान असरफ दन्त रोग विशेषज्ञ और डॉ. राकेश कुमार सुमन जनरल सर्जन रहमानिया मेडिकल और रिसर्च सेंटर मोतिहारी द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं समय-समय पर इलाज के लिए जागरूक किया गया।

वाहिनी के संदीक्षा अध्यक्षा देवर्ती बनर्जी सिंह नेतृत्व में रहमानिया मेडिकल और रिसर्च सेंटर मोतिहारी से आयी स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रुकसाना प्रवीण द्वारा महिलाओं से जुड़ी बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। तथा संदीक्षा परिवार के महिलाओं एवं ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं महिलाओं को अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को खुलकर सामने रखने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य जांच के बाद ग्रामीणों एवं संदीक्षा परिवार के महिलाओं को आवश्यक दवाईयों का भी वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के समापन में रहमानिया मेडिकल और रिसर्च सेंटर मोतिहारी के डॉ. रुकसाना प्रवीण स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ को वाहिनी के संदीक्षा परिवार के तरफ से स्मृति चिन्ह भेट किया गया I कार्यक्रम में वाहिनी के डॉ. राहुल राय जीडीएमओ,उप निरीक्षक कुलवंत सिंह,मुख्य आरक्षी अभय कुमार एवं बड़ी संख्या में एसएसबी जवान मौजूद थे I एसएसबी द्वारा कराये गए इस निशुल्क जाँच शिविर का ग्रामीणों के द्वारा बहुत ही प्रशंसा की जा रही है ।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top