Bihar

एसएसबी के जवान सीमा सुरक्षा के साथ  सामाजिक दायित्वो का कर रहे निर्वहन: डीआईजी 

स्थापना दिवस परेड करते एसएसबी के जवान
स्थापना दिवस पर प्रशस्ति पत्र देते डीआईजी

-रक्सौल में मनाया गया एसएसबी का 61वां स्थापना दिवस-सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ परोसे गये मोटे अनाज से बने लज़ीज ब्यंजन

पूर्वी चंपारण,18 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47 वीं बटालियन के तत्वधान में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया।

कार्यक्रम में जवानों ने परेड की झांकी निकालकर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एसएसबी के डीआईजी एस सुब्रमण्यम को जेनरल सैल्यूट कमांडेंट विकास कुमार व जवानों ने दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी एस सुब्रमण्यम ने कहा कि एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ ही सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है,ग्रामीण क्षेत्रो में ग्रामीणों से मधुर सम्बन्ध स्थापित कर सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव जागृत कर रही है। भारत नेपाल व भारत भूटान बॉर्डर पर एसएसबी तस्करी नियंत्रण के साथ साथ ही ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि रक्सौल में स्थित एसएसबी 47वीं वाहनी को दो बार बेस्ट ऑपरेशनल बटालियन का प्राइज मिला है।इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला बटालियन व जनप्रतिनिधियो को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। एसएसबी महिला व पुरुष बटालियन के जवानों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

डॉग एस्क्वायर्ड ने कई तरह का करतब दिखाया। जवानों के लिये रस्सी खींचने का प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मोटा अनाज जौ,बाजरा,रागी,,मडुवा,चन्ना आदि अनाजो से बने ब्यंजनो का स्वाद चखा।इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट,दीपक कृष्णा,डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार,डिप्टी कमांडेंट प्रियदर्शन अगाले,डिप्टी कमांडेंट खेमराज ,डीएसपी धीरेंद्र कुमार,मुखिया सुमन पटेल,मुखिया राजु महतो, पूर्व मुखिया कपिलदेव प्रसाद ,केम्ब्रिज स्कूल के निदेशक विकाश गिरी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top