HEADLINES

एसएसबी के महानिदेशक दलजीत सिंह काे बीएसएफ के डीजी का अतिरिक्त प्रभार

दलजीत चौधरी सीमा सशस्त्र बल के महानिदेशक की जिम्मेदारी स्वीकारते हुए

नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश संवर्ग के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत चौधरी को नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का कार्यभार दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात अचानक बीएसएफ के डीजी और स्पेशल डीजी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। केन्द्र सरकार ने कार्मिक विभाग ने एक बड़े फैसले के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) नितिन अग्रवाल और विशेष महानिदेशक (स्पेशल डीजी) वाई. वी. खुरानिया को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर उन्हें उनके कैडर में वापस भेज दिया है।

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल केरल संवर्ग (1989 बैच) के आईपीएस अधिकारी थे, जबकि स्पेशल डीजी वाई.वी.खुरानिया ओडिशा कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। बीती रात दोनों को उनके मूल कैडर में वापस भेजने के निर्देश जारी किए गए थे।

इसी के साथ केन्द्रीय आरक्षी सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के लिए नए स्पेशल डीजी की नियुक्ति की गई है। ओडिशा संवर्ग के आईपीएस अधिकारी (1989 बैच) अमृत मोहन प्रसाद को सीआरपीएफ के महानिदेशक (स्पेशल) की जिम्मेदारी दी गई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी / रामानुज

Most Popular

To Top