Bihar

तस्करी के मवेशी को एसएसबी ने पकड़ा

तस्करी के मवेशी को एसएसबी ने पकड़ा

किशनगंज,15जनवरी (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि एक गौवंश तस्कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 119 से होकर नेपाल से भारत की तरफ आने वाला है।

इस सूचना के मिलते ही स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर ई-समवाय सुखानी के जवानों द्वारा विशेष नाका पार्टी तैयार की गई और गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 119 के पास नाका लगाया गया।

जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति गौवंशों को दौड़ाते और पीटते हुए नेपाल की ओर से आ रहा था, जैसे ही नाका पार्टी द्वारा उसे चेलेंज किया गया, तो वह गौवंशों को छोड़कर भागने लगा। जिसे नाका पार्टी द्वारा पीछा किया गया परंतु तस्कर भागने में कामयाब रहा।

तत्पश्चात नाका पार्टी द्वारा गौवंशों को कब्जे में लिया गया, जिसमें बैल (काले) 04, बैल (भूरा) 01, इस प्रकार कुल 05 गौवंश शामिल थे। जब्त किए गए सभी गौवंशों को आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात पुलिस स्टेशन सुखानी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top