सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं नंबर बटालियन के जवानों ने नक्सलबाड़ी के रथखोला मोड़ ड्रग्स (मॉर्फीन) के साथ एक शख्स को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित का नाम सानिवल शेख है। वह मालदा जिले के कालियाचक का रहने वाला है। आरोपित को शुक्रवार को एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलबाड़ी के रथखोला मोड़ अंतर्गत एशियन हाईवे पर गश्त के दौरान एसएसबी 41 नंबर बटालियन के जवानों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 205 ग्राम मॉर्फीन बरामद हुआ। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, आरोपी मालदा से मॉर्फीन लेकर आने के लिए नक्सलबाड़ी के रथखोला मोड़ पर किसी को सौंपने वाला था। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार