CRIME

एसएसबी ने सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कटिहार के दो तस्करों को किया गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसएसबी के गिरफ्त में नशे का सौदागर

अररिया 03 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में इन दिनों अंतर जिला ड्रग्स कारोबारी सक्रिय है।जो भारत के सीमा क्षेत्र के साथ नेपाल में भी ड्रग्स के काले धंधे को अंजाम देता है।

इसका खुलासा एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों के द्वारा सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कटिहार जिले के दो ड्रग्स कारोबारी की गिरफ्तारी से हुई। एसएसबी 56वीं वाहिनी के सेना नायक सुरेन्द्र विक्रम ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बथनाहा स्थित शीतला माता मंदिर के समीप एक कबाड़ी के दुकान से सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को हिरासत मे लिया गया है।

यह कार्रवाई एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर किया। हिरासत मे लिए गए आरोपी की पहचान कटिहार के मिरचाई बाड़ी वार्ड संख्या छह के 48 वर्षीय बबलू पांडेय पिता – जगदीश पांडेय और दूसरा कटिहार के दुर्गापुर वार्ड संख्या 33 के 59 वर्षीय दशरथ पोद्दार पिता-उमेश पोद्दार के रूप मैने गई।

एसएसबी ने इसके पास से ब्राउन शुगर के साथ दो मोबाइल को भी जब्त किया। एसएसबी ने यह कारवाई टीम लीडर संजीत कुमार पॉल के नेतृत्व में 6 अन्य जवानों के साथ मिल कर किया। सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ व आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए बथनाहा थाना पुलिस को सौंपा गया है । जहां बथनाहा पुलिस आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेजने की कारवाई कर रही है।

उल्लेखनीय हो कि इन दिनों बथनाहा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ में इन दिनों कोडिन युक्त कफ सिरप,स्मैक,ब्राउन शुगर का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है।बीरपुर चौक के आसपास की चाय की दुकानों के पास नशेड़ियों को ऊंची कीमतों पर आसानी से उपलब्ध कराया जाता है।नशे के लिए आदी युवक चोरी,छिनतई के साथ झपट्टा मारने जैसी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top