पूर्वी चंपारण,16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कुंडवा चैनपुर में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर स्थित बजरंग चौक से एक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते समय एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार इसकी जानकारी देते एसएसबी के अधिकारियो ने बताया कि लड़की सीतामढी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि भगाने में सहयोग कर रहे गिरफ्तार की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी सराजुल मियां के रूप में हुई है।जबकि लड़की को भगाकर ले जा रहे नेपाल के रौतहट जिला के जोकहा निवासी नौशाद भागने में सफल रहा। एसएसबी ने बताया प्रथम दृष्टया यह मानव तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है। एसएसबी ने लड़की और गिरफ्तार व्यक्ति को कुंडवा चैनपुर पुलिस को सौंप दिया है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की लड़की को बयान और मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।जबकि गिरफ्तार से पूछताछ अग्रतर कारवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी