
फारबिसगंज/अररिया , 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा क्षेत्रांतर्गत बाह्य सीमा चौकी कुशमाहा के मुशहरी टोला में आज निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं को दवाइयां दी गई। एसएसबी ने बताया कि कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन में 56 वीं वाहिनी अंतर्गत पशु कल्याण कार्यक्रम के तहत पशुओं का निशुल्क चिकित्सा के साथ दवाईयां दी जा रही है। पशु चिकित्सा शिविर में टीवीओ फारबिसगंज डॉ. रामशरण राम के द्वारा सीमावर्ती पशुओं की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी की ओर से पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
इस पशु चिकित्सा शिविर में 46 सीमावर्ती पशुपालक के 123 पशु लाभान्वित हुए। सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण व वाहिनी के 11 अन्य बल कर्मी शिविर में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
