पूर्वी चंपारण,01 नवंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के अरेराज में आगामी 4 और 5 नवंबर को श्रीसोमेश्वरनाथ महोत्सव का आयोजन होगा।इसको लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है।
डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियो का जायजा लिया और कई विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर मोतिहारी नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज अरुण कुमार,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,बीडीओ व सीओ अरेराज मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त संख्या में लगाने, कार्यक्रम का ड्रोन से निगरानी रखने एवं डीएफएमडी के माध्यम से आगंतुकों का प्रवेश सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
उन्होने कहा कि यह बड़ा आयोजन है। इसमें पार्श्वगायक सहित ख्याति प्राप्त कलाकार भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति होगे। इसके लिए भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था को सदृढ रखना होगा। आयोजन स्थल के पास सम्यक रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि बाहर से आने आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो।
उन्होने श्रीसोमेश्वर नाथ महोत्सव के आयोजन का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से कराने का भी निर्देश दिया।उल्लेखनीय है,कि दो दिवसीय उक्त महोत्सव में देश व प्रदेश के कई नामचीन कलाकार हिस्सा लेगे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार