Haryana

गुरुग्राम: सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी सृष्टि 

फोटो नंबर-02: रजत पदक विजेता को सम्मानित करते अधिकारी व आशीर्वाद देते कोच।

-गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

गुरुग्राम, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दौलताबाद गांव की पहलवान सृष्टि ने सीनियर नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप बेंगलुरु (कर्नाटक) 6 से 8 दिसंबर 2024 के बीच हुई 68 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता है।

श्री पवन पुत्र व्यायामशाला में इंटरनेशनल कोच प्रदीप मलिक के मार्गदर्शन में रैसलिंग की बारीकियां सीखकर सृष्टि ने हमेशा देशी-विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

इससे पहले जुलाई 2024 में थाईलैंड में एशिया में गोल्ड मेडल, स्पेन में गत ममाह वल्र्ड चैंपियनशिप जूनियर में ब्रॉन्च मेडल, 2023 में अंडर-17 में जॉर्डन में एशिया में गोल्ड मेडल, अंडर-17 में ही वल्र्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। पुणे में जनवरी 2024 में पुणे में हुई सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, अप्रैल-2024 में फेडरेशन कप बनारस में गोल्ड मेडल जीता। सरकार की ओर से कोच राजेश मलिक, संदीप सांगवान एनआईएस कोच ने भी सृष्टि की प्रतिभा को तराशने में मेहनत की है। सृष्टि की इस उपब्धि पर परिवार, गांव व गुरुग्राम में खुशी की लहर है। प्रतिभाशाली बेटी को बधाई देने के लिए लोगों का घर पर तांता लगा रहा। बड़े-बुजुर्गों ने सृष्टि को जीत की बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। अखाड़ा अध्यक्ष करण देव ने भी बेटी सृष्टि को आशीर्वाद देकर कहा कि बेटियों पर हमें नाज है। हमारी बेटियों ने सदा हमारे देश, प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है। बेटियों को खेल ही नहीं हर क्षेत्र में आगे बढ़ाकर प्रदेश के हजारों परिवारों ने समाज में कीर्तिमान बनाए हैं। उन्होंने हर हरियाणवी से आग्रह किया कि बेटियों को उनकी रुचि के अनुसार उस क्षेत्र में जाने के लिए भरपूर मदद करें। सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बेटियां हर समाज का गर्व और गौरव हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top