HEADLINES

श्रीनगर पुलिस ने जिले में कई आवासों की ली तलाशी

श्रीनगर, 05 मई (Udaipur Kiran) । प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सहयोगियों के खिलाफ अपनी निरंतर कार्रवाई और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाते हुए श्रीनगर पुलिस ने जिले में कई आवासों की तलाशी ली है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बशीर अहमद भट निवासी सोजीथजो, तौहीद अहमद निवासी गोरीपोरा सोजीथ, आशिक बशीर नजर नवासी सोइतेंग, सालिक मेहराज निवासी सोइतेंग, उमर आदिल डार निवासी सोइतेंग, बिलाल अहमद मीर उर्फ फफू निवासी परिमपोरा, बुरहान नजीर खुशू निवासी बेरूनी काठीदरवाजा रैनावाड़ी, आशिक मलिक निवासी पंजीनारा, इश्फाक अहमद वानी निवासी हमदानिया कॉलोन सेक्टर 4/ए, मुदासिर अहमद मीर निवासी मलिकपोरा बरथाना, इरफान अहमद लोन निवासी बिलाल कॉलोनी कमरवारी, नसीर अहमद मीर निवासी सदरबल हजरतबल के आवासों पर तलाशी ली गई। इन सभी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में अलग-अलग धाराओं व एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

प्रवक्ता के अनुसार तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य संग्रह और खुफिया जानकारी जुटाने के उद्देश्य से हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस आदि जब्त करने के लिए तलाशी ली गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है ताकि ऐसे राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा, व्यवधान या गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के तहत सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top