हरिद्वार, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति ने हरिद्वार के अमर बलिदानी जगदीश प्रसाद वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
परिषद के राष्ट्रीय महासचिव कुमार पटेल ने बताया कि नारसन महापरिषद एवं उसके कार्यक्रमों का संपूर्ण राष्ट्र में प्रचार-प्रसार हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। वह 15 और 16 फरवरी को झारखंड के रांची में होने जा रही महापरिषद की प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रतिभाग करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला