RAJASTHAN

राजस्थान में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर

तापमान।

जयपुर, 12 जून (Udaipur Kiran) । राजस्थान इस समय भीषण गर्मी और लू के प्रभाव में है। बुधवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक का देश का सर्वाधिक तापमान है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए 12 और 13 जून को रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में लू के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

माैसम विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार बुधवार को श्रीगंगानगर न सिर्फ राजस्थान, बल्कि पूरे देश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां जून में तापमान का यह स्तर 2019 के बाद पहली बार देखा गया है। 2019 में श्रीगंगानगर का तापमान 49 डिग्री पहुंचा था। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हो सकती है, जिससे यह 49 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है। गर्मी का प्रकोप केवल दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि रातें भी अब तप रही हैं। श्रीगंगानगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज रहा, जो इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। बीते 24 घंटे में यहां रात के तापमान में सात डिग्री से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

जयपुर, कोटा, दौसा जैसे शहरों में भी रात का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा, जो प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू से कहीं ज्यादा है, जहां अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रहा।

राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री मापा गया, जो जैसलमेर (43.7 डिग्री) और बाड़मेर (44.2 डिग्री) से भी अधिक रहा। चूरू, बीकानेर और कोटा में पारा 45 डिग्री पार पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के करीब 25 जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है। बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। वहीं 14-15 जून को कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

राजस्थान में लू और ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने के कारण मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे दिन के समय धूप में निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पिएं और सतर्क रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top