Jammu & Kashmir

जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता तब तक अभियान जारी रहेंगे- श्रीधर पाटिल

जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता तब तक अभियान जारी रहेंगे- श्रीधर पाटिल

किश्तवाड, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकरोधी अभियानों और आतंकवादी हमलों के बीच भारतीय सेना ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों का सफाया हो जाने तक अपने अभियान जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

किश्तवाड़-डोडा रामबन रेंज के महानिदेशक श्रीधर पाटिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जब तक आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता तब तक अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने सुरक्षाबलों को पूरा समर्थन दिया है। यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के अच्छे समन्वय को दर्शाते हैं। शनिवार को किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने कुल 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें से 2 आज और एक शुक्रवार को मारा गया था।

सेना की 5 सेक्टर असम राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर जेबीएस राठी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान रियल-टाइम निगरानी के लिए यूएवी और ड्रोन का इस्तेमाल किया। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रिगेडियर ने कहा कि 9 अप्रैल को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस व सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। क्षेत्र की रियल टाइम निगरानी के लिए यूएवी, ड्रोन तैनात किए गए थे।

ब्रिगेडियर ने कहा कि इस ऑपरेशन ने भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस खासकर एसओजी के बीच सहज समन्वय को भी सामने लाया है। इलाके की वास्तविक समय की निगरानी करने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद से विशेष बलों के रूप में तेजी से सुदृढीकरण तैनात किया गया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top