Uttar Pradesh

बाबा विश्वनाथ धाम में श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण,भगवान राम का मना जन्मोत्सव

श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण में सम्मानित हुए बटुक

—भगवान राम के जन्म उत्सव में कैलाश काशी मठ के बटुकों ने वेद मंत्र का पाठ किया

वाराणसी,22 मार्च (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को भव्य रूप से भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया गया। अवसर रहा श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वावधान में धाम में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण ज्ञान महायज्ञ का।

महायज्ञ में भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर धाम का हर कोना भक्तों से भरा हुआ था। इस विशेष अवसर पर भगवान राम को सोठौरा का भोग अर्पित किया गया।

भगवान राम के जन्मोत्सव में कैलाश काशी मठ के बटुकों द्वारा वेद मंत्रों का पाठ किया गया, जबकि महिलाओं ने मंगल गीत गाकर वातावरण को भक्ति और उमंग से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी बटुकों को श्री काशी गंगा मानस से विभूषित किया गया। रामकथा में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के एसपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, धाम के एसडीएम शंभू शरण, मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नितिन मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कृष्ण त्रिपाठी, न्यायाधीश की पत्नी सपना शुक्ला, अतिरिक्त जिला जज निर्मल अखाड़ा के पीठाधीश्वर संत वीरेन्द्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत श्री काशी सत्संग मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक और आचार्य सूर्यलाल मिश्र द्वारा सिल्क से बना काशी विश्वनाथ का दुपट्टा और कस्तूरी का इत्र भेंट कर किया गया। कथा के दौरान ज्ञानवापी परिसर हर-हर महादेव और जय श्री राम के गगनभेदी नारों से गूंज रहा था। राम जन्म के अवसर पर शहनाई की धुन पर चौपाई पढ़ी गई और साथ ही चार पटाखे भी फोड़े गए, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top