कोलंबो, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज 10वीं संसद के पहले सत्र की औपचारिक बैठक में सरकार का नीति वक्तव्य राष्ट्र के सामने रखा। उन्होंने गरीबी उन्मूलन की दिशा में अपने पहले ‘बड़े’ कदम के रूप में ‘अस्वेसुमा’ कल्याण लाभ भुगतान के लिए आवंटित राशि में वृद्धि का आश्वासन दिया। साथ ही आगामी बजट प्रस्ताव में सभी सरकारी कर्मचारियों को उचित वेतन वृद्धि देने की घोषणा की।
डेली मिरर अखबार के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि इस साल दिसंबर में लेखानुदान पेश किया जाएगा। बजट अगले साल मार्च में पेश किया जाएगा। अक्टूबर से सभी पेंशनभोगियों के भुगतान में 3,000 रुपये जोड़े गए हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद की कार्यवाही तीन दिसंबर की सुबह 9:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। बैठक में दिलचस्प नजारा उस समय उत्पन्न हुआ जब जाफना जिले के निर्दलीय सांसद अर्चुना रामनाथन ने विपक्षी नेताओं की कतार पर बैठने से इनकार कर दिया।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद