बीजिंग, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके चीन की चार दिवसीय राजकीय यात्रा के दूसरे दिन आज यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने पारस्परिक हितों पर चर्चा की। दिसानायके उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार सुबह बीजिंग पहुंचे।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शी जिनपिंग और दिसानायके से हुई बातचीत की संक्षिप्त जानकारी दी है। खबर में बातचीत का विवरण साझा नहीं किया गया। श्रीलंका के अधिकारियों का कहना है कि शी जिनपिंग से बातचीत होने के बाद अब दोनों पक्षों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
दिसानायके का बीजिंग पहुंचने पर चीन के उप विदेशमंत्री चेन जियाओदोंग ने स्वागत किया। दिसानायके ने आज एक्स पर लिखा, ”मुझे अपनी राजकीय यात्रा के दौरान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास को दर्शाती प्रदर्शनी देखने का सौभाग्य मिला। निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति शी का आभारी हूं। इस दौरान ऐतिहासिक प्रिंस कुंग पैलेस का भ्रमण और माओत्से तुंग स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का विशेष अवसर मिला।”
————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद