नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बुधवार को घोषित 16 सदस्यीय टीम की कमान चरिथ असलांका को सौंपी गई है।
श्रीलंकाई टीम माउंट माउंगानुई में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला शुरू होने से आठ दिन पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। श्रृंखला के पहले दो मैच माउंट माउंगानुई में होंगे, जबकि अंतिम मैच 02 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा।
टी20 मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच 05 से 11 जनवरी तक तीन एकदिवसीय मैचों भी खेले जाएंगे।
श्रीलंका की टी20 टीम:
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय