
फिरोजाबाद, 1 मई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया।
इस दौरान जसराना से सपा विधायक सचिन यादव ने कहा कि सरकार का बुल्डोजर केवल दलितों और पिछड़ों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि असहाय, गरीब और किसानों पर कार्रवाई होती है, लेकिन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने आरोप लगाया कि सरकार बाबा साहब के नाम पर दलितों को गुमराह कर रही है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को नहीं रोका गया, तो जनता जवाब देगी।
इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने सांसद लालजी सुमन पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान सपा नेता हाथों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो लिए नजर आए।
धरना प्रदर्शन में सपा नेता मीना राजपूत, राजकुमार राठौर, जगमोहन यादव आदि बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
