Uttar Pradesh

सपा का पीडीए नारा झूठा, पार्टी मुखिया और सांसद का अयोध्या की बेटी के लिए नहीं खुल रहा मुंह : संजय निषाद

सपा का पीडीए नारा झूठा, पार्टी मुखिया और सांसद का अयोध्या की बेटी के लिए नहीं खुल रहा मुंह : संजय निषाद

अयोध्या, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र सरकार में मत्स्य मंत्री एवं निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद शनिवार को राजा राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने निषाद समाज की बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़ित बेटी से जिला अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ित बेटी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उनकी आंखें पीड़ित का दर्द बयां करते हुए नम हुईं।

उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटी का जो दर्द है वह बयां नहीं किया जा सकता है। वह अभी सहमी हुई है, दर्द में है। उस घटनाक्रम के बाद से वह डर गई है और सही से बात भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने उस बेटी को आश्वासन दिया है कि उसको अपनी बेटी मानकर इंसाफ दिलाने का काम करूंगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने समाजवादी पार्टी नेता व अयोध्या सांसद की करीबी द्वारा बच्ची के साथ किए घिनौनी करतूत के आरोपी को लेकर सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का नारा झूठा है। सपा मुखिया एक तरफ पीडीए की बात करते हैं, दूसरी तरफ पिछड़ी निषाद समाज की बेटी के साथ उनकी पार्टी के नेता दुष्कर्म करते हैं। उसको धमकाते हैं। उसके साथ मारपीट करते हैं। इस कृत्य के सामने आने के बाद सपा मुखिया और उनके सांसद पीडीए के ‘पी’ की बेटी के लिए एक शब्द नहीं बोलते हैं।

संजय निषाद ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि लोकसभा क्षेत्र अयोध्या की बगल की लोकसभा सुल्तानपुर और संत कबीर नगर के निषाद सांसदों की ऐसी भी क्या मजबूरी है कि निषाद समाज की बेटी के साथ हुए दुराचार के मामले पर वह कुछ बोल नहीं पा रहे हैं? वो संसद पहुंचे हैं तो निषाद समाज की वजह से पहुंचे हैं, किंतु उनके मुंह से अभी तक निषाद समाज की बेटी के लिए एक शब्द न निकलना यह बताता है कि वो समाज को धोखा देने का काम कर रहे हैं।

मंत्री श्री निषाद ने कहा कि अयोध्या प्रकरण को मैंने विधानसभा और विधान परिषद में भी उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सदन को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया था। आज मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। मेरे द्वारा पीड़ित बेटी के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी ऐसे आरोपियों को संरक्षण देती है तो जरूरत पड़ने पर वह लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर स्वयं धरने पर बैठेंगे।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top