Uttar Pradesh

सौहार्द कायम रखने के लिए सपा का पी​डीए मिशन चलाएगा अभियान

बैठक करते सपा के पदाधिकारी

कानपुर, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि असंतुलित बयानों के चलते समाज में सौहार्द खत्म हो रहा है। इसको लेकर सपा ने पीडीए मिशन को आगे किया है और पीडीए मिशन की टीम अभियान चलाकर घर-घर दस्तक देते हुए समाज में सौहार्द बरकरार रहे इसको लेकर काम करेगी। इसके साथ ही मूलभूत समस्याओं को लेकर भी जनता के बीच बात रखी जाएगी।

समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक की। महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने भाजपा सरकार असंतुलन बयानों को देकर आपसी दूरी बनाने में जुटी हुई है, जिसको सपा के कार्यकर्ता कभी सफल नहीं होने देंगे। इसको लेकर शहर की पीडीए मिशन टीम को आगे किया गया है, जो संस्कार, संतुलन और सद्भाव को महत्व देकर लोकतंत्र को मजबूत करेगी और जनता के द्वार जाएगी। इसके साथ ही पीडीए मिशन 78 वार्डों में बढ़ती गंदगी सड़कों में गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं से आए दिन हो रहे हादसों को लेकर संपर्क अभियान चला कर मलिन बस्तियों के द्वार जाएगी। जहां बुखार टीवी और अन्य रोगों से जनता पीड़ित है तथा पीने का पानी में बढ़ती अशुद्धता के कारण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन भाजपा की नगर निगम मेयर को जनता की दिक्कतों से कोई मतलब न होकर केवल धर्म के नाम पर सौहार्द से दूरी बनाकर जनता के हितों पर चोट कर रही है जिसे सपा ने गंभीरता से लेकर जन जन द्वार पीडीए चला है। जनता के द्वार जाकर स्थिति का आकंलन कराकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सवा 4 लाख से ज्यादा लोग हाउस टैक्स नगर निगम को अदा करते हैं, जहां करोड़ों की आय हो रही है, लेकिन जनता के हितों पर खर्च न करके शहर की व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है। आगे कहा कि इस बात की पार्टी निंदा करती है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को संभल जाने से रोक कर संविधान को कमजोर करने की साजिश भाजपा रच रही है। लेकिन सपा सरकार संतुलन सद्भाव को महत्व देकर परिवर्तन का संदेश देगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने कहा कि बढऋती महंगाई से जनता त्रस्त है दूसरी ओर निर्माण कर्मचारियों को बेरोजगारी का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं सरकार निजीकरण के द्वारा सरकार रोजगार छीन रही है। सपा इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन जारी रखेगी।

इस दौरान नंदलाल जयसवाल, आनंद शुक्ला, सत्यनारायण गहरवार, परमवीर सिंह गंभीर, साहेबे आलम सोनू, हाजी एहसान खान, फखरे आलम अंसारी, अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे, शादाब आलम, संजय निषाद, रेखा यादव, उमा देवी, महिमा शर्मा, राजेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top