वाराणसी, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल नेशनल इक्वल पार्टी ने शुक्रवार शाम देश के पूर्व रक्षा मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव की 85वीं जन्म जयंती मनाई। पार्टी ने अपने मुर्दहा चोलापुर स्थित कार्यालय में ‘नेताजी’ की जयंती मनाने के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने इस दौरान कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का नेत्र सभी जाति धर्म के लोगों को एक बराबर देखता था। नेताजी को नेक काम के लिये ज्यादा जाना जाना जाता है । शशिप्रताप सिंह ने कहा कि नेता जी जब तक लोकसभा में थे तो उनको भीष्म पितामहः की तरह पूरा सदन सम्मान करता रहा। अब देश को फिर कभी मुलायम सिंह यादव जैसा समाजवादी नेता नही मिलेगा। जयंती मनाने में पार्टी के प्रकाश जायसवाल, राजकुमार गुप्ता,नेहरू राजभर, शरद सिंह , जयनाथ यादव, रामबचन यादव, संजय सिंह, अजय आर्या, गुलाब राजभर, जितेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, राजू पटेल, रवि पटेल,सूरज यादव आदि शामिल रहे। इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने ईश्वरगंगी तालाब पर नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्म जयंती मनाया। शाम को कार्यकर्ताओं ने रंगोली से मुलायम सिंह यादव की छवि बनाई। इसके बाद 85 दीपक जलाएं और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने इस कार्य्रकम का नेतृत्व किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी