लखनऊ, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम के जोन छह में पुराने तालाबों के ऊपर मॉस्किटो लारविसाइडल ऑयल का छिड़काव कराया गया। मॉस्किटो ऑयल के छिड़काव के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने ड्रोन का इस्तेमाल किया। जोन छह से आरम्भ हुए ऑयल के छिड़काव कार्य को नगर निगम के कर्मचारी पांच सौ तालाबों तक पहुंचायेंगे।
मलेरिया के खतरे को देखते हुए नगर निगम के आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर जोन स्तर पर अधिकारियों ने तालाबों, पोखरों, जल स्थलों को चिन्हित कर वहां ऑयल का छिड़काव कर रहे हैं। इसकी शुरुआत जोन छह के हुसैनाबाद स्थित शीशमहल तालाब और चौक के घंटाघर तालाब से की गयी है। कर्मचारियों ने ड्रोन सफलता पूर्वक चलाया और मच्छरों के लावा को पनपने से रोकने का पहला प्रयास किया।
(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश