Sports

खेल मंत्रालय ने इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की दी अनुमति

-पाकिस्तान दौरे के लिए गृह और विदेश मंत्रालय से एनओसी की भी जरूरत

नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानि ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (एनओसी) दे दिया है। इस महीने के अंत में ही पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट होना है।

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम को इस विश्वकप के लिए अपनी इजाजत दे दी है। पाकिस्तान में यह प्रतियोगिता 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक खेली जानी है। हालांकि खेल मंत्रालय की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी टीम का पाकिस्तान जाना कन्फर्म नहीं है क्योंकि गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से अंतिम इजाजत मिलनी अभी बाकी है।

बतादें कि भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ष 2018 में भी अनुमति नहीं मिली थी। जबकि पिछले साल भारत में हुए इसी विश्वकप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top