Sports

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ग्रेटर नोएडा में टेनिस चैंपियनशिप का करेगें उद्घाटन

टेनिस चैंपियनशिप के लिए तैयार उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी (फोटो)

लखनऊ, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया 17 मार्च पर उत्तर प्रदेश के दाैरे पर आएंगे। खेल मंत्री यहां ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय पथिक स्टेडियम में इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का दूसरा और साउथ सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्य और भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने शनिवार काे दी।

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि टेनिस चैंपियनशिप का ये पहला आयाेजन है और पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, जापान, कोरिया, इराक, जर्मनी, बांग्लादेश सहित कुल 15 देशाें की टीमें हिस्सा लेंगे। इसमें 250 से ज्यादा खिलाड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उन्हाेंने बताया कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराये गये हैं। इस आयोजन के लिए महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा को विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top