RAJASTHAN

खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लॉन्च किए तीन पोर्टल

खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लॉन्च किए तीन पोर्टल

जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के युवाओं और खिलाडियों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पडेगा। इनकी सुविधा के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा तीन पोर्टल लॉन्च किए गए है। अब उन्हे एकल विन्डो की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है

खेल मंत्री डॉ. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जिन तीन पोर्टलो को लॉन्च किया है, उसमें ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर ‘‘युवा महोत्सव’’ में युवाओं का रजिस्ट्रेशन पोर्टल, ‘‘राजस्थान यूथ आईकॉन अवॉर्ड’’ का रजिस्ट्रेशन पोर्टल और खिलाडियों के स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्र के लिए ’’डिजिटल रिपॉजिटरी’’ पोर्टल शामिल है।

खेल मंत्री, युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा सोमवार को लॉच किए गये पोर्टल का उदेश्य राज्य की विभिन्न सूचनाओं को एकीकृत स्रोत के रूप में इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं व खेलों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ एक ही जगह उपलब्ध हो सके।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने पोर्टल लॉचिंग के बाद कहा कि अब रिपॉजिटरी पोर्टल खिलाड़ियों को उनके सभी खेल प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देगा, जिससे उन्हें भौतिक प्रमाण पत्रों की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

खेल मंत्री ने बताया कि विभिन्न बजट घोषणाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए युवा मामले एंव खेल विभाग की वेबसाइट पर पोर्टल तैयार किया गया है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तर्ज़ पर (12 जनवरी) के अवसर पर ‘‘राज्य युवा महोत्सव‘‘ आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर‘‘युवा महोत्सव‘‘ में युवाओं के रजिस्ट्रेषन के लिए पोर्टल तैयार किया गया। जिसमें राज्य के 15-29 वर्ष के विभिन्न प्रतियोगिता और युवा कलाकार द्वारा रजिस्ट्रेषन कर युवा महोत्सव में सहभागिता की जानी है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने बताया कि युवा महोत्सव पोर्टल युवाओं के लिए एक विशेष मंच है। इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को उजागर करना, उनके सांस्कृतिक और रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना है। युवा महोत्सव पोर्टल युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने और उन्हें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करेगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है। राजस्थान और देश में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले 15-29 मध्य आयु वर्ग को युवा प्रेरणा व युवा आइकन पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया जायेगा, जिसमें राज्य में विभिन्न क्षेत्रों जैसे-कला व संस्कृति, सामाजिक कार्य, विज्ञान तकनीकी, संचार एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, उद्यमिता, महिला सशक्तीकरण तथा स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं की खोज करके चयनित युवाओं को राज्य युवा महोत्सव में पुरस्कार वितरण किया जाना प्रस्तावित है। यूथ आइकन अवार्ड पोर्टल युवाओं की उपलब्धियों और योगदानों को मान्यता देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग और अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद डॉ. नीरज के. पवन भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top