Bihar

भारत सरकार के खेल बजट को खेलप्रेमियों ने बेहतरीन एवं संतुलित बजट बताया

कबेल बजट

सहरसा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

खेल जगत के समर्पित व्यक्तित्व एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले रोशन सिंह धोनी ने खेल बजट की समीक्षा के उपरांत बताया कि 2024 – 25 का खेल बजट 3442.32 करोड़ की राशि के साथ निर्धारित किया गया है। जो कि पिछले 2023-24 के बजट से 45 करोड़ अधिक है।

इससे पूर्व कोविड के कारण खेल के बजट में कमी की गई थी। धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में खेल का बजट को लाया जा रहा है। इस बजट में खेलो इंडिया, यूथ यूनिवर्सिटी गेम्स की आयोजन के अलावा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु 50 हजार रुपए प्रतिमाह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस राशि से खेल महासंघों के लिए भी 340 करोड़ का बजट रखा गया है जो कि पिछले साल से 15 करोड़ रुपये ज्यादा है ।

इस बजट में भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए भी बढ़ोतरी की गई है। जहां पिछले वर्ष 785 करोड रुपए दिया गया था।वही इस बार 795 करोड रुपए किया गया है। जो पिछले वर्ष से 10 करोड़ रुपये ज्यादा है। इस बजट में पेरिस ओलंपिक के कई सारे पहलुओं को ध्यान में रखा गया है । जिससे कि भारत के मेडल की संख्या पिछले ओलंपिक से बढ़ सके ।पिछले ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे।भारतीय खिलाड़ी को ओलंपिक जो की 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में होना है।

इस बजट में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की भी स्थापना करने का प्रावधान है।भारत सरकार ने अपने बजट में खेल को बढ़ते हुए क्रम में रखा है इसलिए पूरे खेल जगत की तरफ से हम भारत सरकार के इस खेल बजट की प्रशंसा करते हैं और उन्हें धन्यवाद व साधुवाद देते हैं।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top