Sports

खेलकूद से होता है मानसिक एवं शारीरिक विकास : डॉ. कीर्तिका अग्रवाल 

प्रतिभागी व अतिथि

प्रयागराज, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन स्थित वात्सल्य इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल सांइसेज में तीन दिवसीय इनडोर एवं आउटडोर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट की निर्देशिका डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी है। इससे वे अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रचित्त होकर बढ़ते हैं।

इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे देश के भविष्य हैं। पढ़ाई के साथ ही हर क्षेत्र में कामयाबी भी आज की आवश्यकता है। इस दौरान इंस्टीट्यूट की प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति मरठे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि अन्य छात्र-छात्राएं भी उनसे प्रेरणा ग्रहण करेंगे।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, शतरंज, कैरम, सूई-धागा दौड़, सौ मीटर दौड़, रस्सी कूद आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा। इसके बाद विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top