Haryana

खेलों की आउटपुट रिपोर्ट तैयार करेगा खेल विभाग

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गाैरव गाैतम विभागीय अधिकारियाें की बैठक लेते हुए

खेल राज्यमंत्री गाैरव गाैतम ने ली अधिकारियों की बैठक

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह खेलों की आउटपुट रिपोर्ट तैयार करें। जिला खेल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के स्टेडियम का दौरा करके खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मैपिंग कराने के निर्देश जारी किए हैं।

खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने साेमवार काे खेल विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलेवार चल रही खेल नर्सरियों और खेल प्रोजेक्टों की प्रगति की जानकारी ली। राज्यमंत्री गौतम ने जिला खेल अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी कि अपने जिले में सभी खेल स्टेडियम, नर्सरियों व अन्य खेलकूद गतिविधियों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण करें। इन स्थानों पर जो खिलाड़ी कोचिंग ले रहे हैं, उनको मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। खेल राज्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आउट पुट रिपोर्ट में खिलाडिय़ों से लेकर खेल सुविधाओं से संबंधित सुझाव सम्मलित किए जाएंगे। रजिडेंशल अकादमी में खिलाडिय़ों के रहने की सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था और खाने की व्यवस्थाओं की जांच करें और इन अकादमियों का माहौल कैसा है और खिलाडिय़ों को अभ्यास के दौरान कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उनकी तमाम समस्याओं को रिपोर्ट में समाहित किया जाए। खेल राज्यमंत्री ने खेल नर्सरियों व स्टेडियमों में तैनात कोच के व्यवहार भी आपत्ति जताते हुए स्पष्ट हिदायत जारी की है कि कोचों का खिलाडिय़ों और उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top