Sports

महिला हाॅकी : लखनऊ को हराकर स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर ने खिताब पर किया कब्जा

विजेता खिलाड़ी

लखनऊ, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश स्तरीय महिला हाॅकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाया। फाइनल में स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर ने लखनऊ को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ मण्डल बनाम स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर ने लखनऊ मण्डल को 2-1 के अन्तर से पराजित कर दिया। लखनऊ मण्डल की टीम की ओर से मैच के 31वें मिनट में रंजना केसरी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया। जवाब में स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर की टीम ने मैच के 40वें मिनट में अरिका कुमारी ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। मैच के 49वें मिनट में गोरखपुर की टीम की ओर से वैशाली ने एक शानदार फील्डगोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। इसके पश्चात दोनों ही टीमें गोल करने का प्रयास करती रहीं, किन्तु किसी भी टीम को सफलता नहीं प्राप्त हुई। अन्त तक यही स्कोर कायम रहा और स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर महिला खेल समारोह प्रदेश स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के खिताब को हासिल कर लिया।

इससे पहले प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गोरखपुर बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया। इसमें लखनऊ मण्डल ने एकतरफा मुकाबले में गोरखपुर मण्डल को 6-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर ने एकतरफा मुकाबले में मेरठ मण्डल को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में सैयद अली, ओलम्पियन एवं रंजना गुप्ता ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर मंजू बिश्ट, साधना सिंह, हरप्रिया, कुमुद तिवारी आदि लोग उपस्थिति थे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top