Uttrakhand

रोशनाबाद कारागार में कैदियों को दी जा रही खेलों की कोचिंग

चैस खेलते आईओसीएल के चैयरमैन व एसएसपी

हरिद्वार, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कैदियों के पुनर्वास और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन-जेल से गौरव’ मिशन का 10वां फेज शुरू किया। इस कार्यक्रम के तहत देशभर की आठ जेलों में कैदियों को खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एएस साहनी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। वर्चुअल तौर पर देश के अन्य राज्यों की आठ जेलों में भी इन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जेल में ही कैदियों को विभिन्न खेलों के सामान उपलब्ध कराने के साथ ही उनको फ्री कोचिंग दी जाएगी, जिससे वे जब जेल से बाहर आने पर इन खेलों को बढ़ावा दें। चार साल पहले शुरू की गई इस यात्रा में 200 जेलों को कवर कर चुके हैं। 10 हजार से ज्यादा कैदियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। आज हमने उत्तराखंड, केरल, गुजरात, असम, बिहार और मध्य प्रदेश समेत आठ जेलों में प्रशिक्षण की शुरुआत की है।

श्री साहनी ने बताया कि उनका यह कार्यक्रम काफी समय से चल रहा है। आज इसका दसवां फेस है, जिसके तहत हमारा उद्देश्य है कि जिला कारागार में बंद कैदियों को एक और मौका मिले, जिससे उनकी स्किल डेवलपमेंट हो। वह अपने आप में बदलाव महसूस करें। हमारा प्रयास है कि खेलों के माध्यम से इन कैदियों को अनुशासन सिखाया जाए। उन्होंने कहा यह मुहिम हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में चल रही है। इसका आज हमने दसवां फेस प्रारंभ किया है, जिसका नाम परिवर्तन है। आगे भी इस तरह के इस कार्य चलते रहेंगे।

डीआईजी, जेल, उत्तराखंड डीआर मौर्य ने बताया कि हरिद्वार की जिला कारागार में आईओसीएल कंपनी के द्वारा खेलों की शुरुआत की गई है, जिससे वास्तविक तौर पर जिला कारागार में बंद कैदियों में बदलाव आएगा। उनके जीवन में सुधार होगा। इस तरह के कार्यक्रमों से जिला कारागार में बंद कैदियों में एक उम्मीद पैदा होती है। वह अपने आप में सुधार लाते हैं। आज टेनिस, चैस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस के टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है जो की एक महीने तक चलेगा।

इस मौके पर डीआईजी जेल डीआर मौर्य, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top