Haryana

राेहतक: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद गतिविधियां जरूरी : आशीष कुमार

19आरटीके8 : राजीव गांधी में आयोजित खेल महाकुंभ के अवसर पर मुख्यअतिथि का स्वागत करते अधिकारी ---------------

राजीव गांधी स्टेडियम में हरियाणा राज्य स्तरीय अंडर इलेवन खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

रोहतक, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजीव गांधी खेल स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय छठी हरियाणा राज्य स्तरीय अंडर इलेवन खेल महाकुंभ का शुभारंभ शनिवार काे हुआ। इस अवसर पर मुख्यअतिथि उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने खेल ध्वजारोहण कर शुभारम्भ किया। साथ ही खिलाडिय़ों द्वारा निकाली गई मार्चपास्ट की सलामी भी ली। इस महाकुंभ में 11 प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश के सभी 22 जिलों के 5200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। साथ ही प्रतियोगिताओं का छह स्थलों पर आयोजन किया जा रहा है। उपमंडलाधीश ने कहा कि खेलों से बच्चों के जीवन में अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता विकसित होती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही खेलों से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी प्रबल होती है। मुख्यातिथि आशीष कुमार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैज एवं कैप लगाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन छह स्थानों पर किया जा रहा है। स्थानीय पठानिया पब्लिक स्कूल में लडको व लड़कियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजीव गांधी खेल स्टेडियम में लडक़े व लड़कियो की एथलैटिक प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल में योग, शतरंज एवं कैरम की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। वहीं मानव रचना सुनारिया में कबड्डी, टग ऑफ वॉर व खो-खो की प्रतियोगिता, स्थानीय ओमैक्स सिटी स्थित जैड ग्लोबल स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती तथा जिम्रास्टिक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top