Jammu & Kashmir

जीएमसी जम्मू पुलिस पोस्ट पर 5,000 की रिश्वत लेते एसपीओ गिरफ्तार

जम्मू,, 3 मई (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन ब्यूरो ने शनिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज बक्शी नगर पुलिस पोस्ट पर छापेमारी के दौरान एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को 5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए एसपीओ की पहचान हिमांशु शर्मा के रूप में हुई है जो पुलिस पोस्ट में ड्राइवर के रूप में भी तैनात था। वह जीएमसी के बाहर ठेला रेहड़ी लगाने वालों से हफ्तावसूली करता था और उन्हें लगातार परेशान करता था।

शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस पोस्ट के इंचार्ज मुरतज़ा रहमान से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। एसीबी ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top