– प्रभु उपहार भवन में ब्रह्माकुमारीज ने हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व
मीरजापुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारीज मीरजापुर के रोडवेज मार्ग पर स्थित प्रभु उपहार भवन में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पावन पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी तथा विशिष्ट तिथि पीएसी कमांडेंट विकास कुमार वैद्य व नेहा शुक्ला रही।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज एक ऐसी संस्था है जो मनुष्य को आध्यात्मिकता अपनाकर जीवन में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। कहा कि सनातन धर्म का हर पर्व हमें बहुत कुछ सिखातीछ है।
आईपीएस विकास कुमार वैद्य ने कहा कि दीपावली वास्तव में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह सीखना है कि हमें अपने अंदर के बुराइयों को खत्म करना है। इसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान और योग बहुत जरूरी है जो ब्रह्माकुमारीज में सिखाया जाता है। सच्ची दीपावली तभी होगी जब हम अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करेंगे जिससे हमारे जीवन में प्रकाश होगा।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु ने दीपावली का वास्तविक अर्थ बताया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बीके दिव्यानी ने किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा