Uttrakhand

प्रयागराज महाकुंभ से 177 देशों में पहुंचेगा आध्यात्मिक संदेश, सनातन धर्म की हाेगी उन्नति : ललितानंद गिरी

महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी

– महाकुंभ में धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के अलावा पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाएंगे संत

हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले से 177 देशों में आध्यात्मिक संदेश जाएगा जिससे सनातन धर्म की उन्नति होगी। हिंदू समाज में जागृति आएगी। लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। अज्ञान रूपी अंधकार दूर होगा। सनातन संस्कृति का पूरे विश्व में प्रचार होगा।

स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य, भव्य व आलोकिक रूप से संपन्न होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रशासन महाकुंभ मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है। स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में सभी तेरह अखाड़े महाकुंभ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पूरे देश से अखाड़ों के संत महापुरूष प्रयागराज पहुंचने लगे हैं।

हरिद्वार में स्थित अखाड़ों से भी नागा सन्यासी और संत महापुरूष अपने लाव-लश्कर के साथ प्रयागराज जाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अगले वर्ष जनवरी में प्रयागराज में गंगा तट पर विशाल संत समागम होगा, जिसे देखने और संत महापुरूषों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूरे विश्व से लोग प्रयागराज पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में लगातार बदलाव हो रहा है। पर्यावरण में आ रहे बदलाव के चलते अनेक समस्याएं सामने आने लगी हैं। इसको देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के अलावा पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top