Uttar Pradesh

मीरजापुर में एसपीइएल कार्यक्रम की शुरुआत, छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली का अनुभवात्मक प्रशिक्षण

मीरजापुर में एसपीइएल कार्यक्रम की शुरुआत

मीरजापुर, 2 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार, मीरजापुर पुलिस ने स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिएंशल लर्निंग (एसपीइएल) कार्यक्रम की शुरुआत की। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्नातक स्तर के छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यशैली, दबाव, और समाज में उनकी भूमिका का प्रत्यक्ष अनुभव देना है, जिससे पुलिस की नकारात्मक छवि को सुधारने में मदद मिले। एसपीइएल कार्यक्रम छात्रों के कौशल विकास के साथ पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने का एक सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम में छात्रों ने पुलिस के कार्यदबाव और तनाव से संबंधित सवाल पूछे। अपर पुलिस अधीक्षक ने समाज के लिए सजग रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं :

इंटर्नशिप पंजीकरण

50 स्वयंसेवकों का चयन कर भारत युवा पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।

थानों पर प्रशिक्षण

स्वयंसेवकों को 5 थानों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं को शामिल किया गया है।

पुलिस विभाग और थाने का परिचय

कानूनी और सामाजिक अपराधों की जानकारी

महिला हेल्पडेस्क, बीट पुलिसिंग, और गश्त प्रक्रिया

घटनास्थल निरीक्षण और भीड़ प्रबंधन

कम्युनिटी पुलिसिंग की पहल

वरिष्ठ अधिकारियों की ब्रीफिंग

साइबर थाना, महिला पुलिस स्टेशन और यूपी 112 जैसी इकाइयों का परिचय।

पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मार्गदर्शन।

रिपोर्ट लेखन

पुलिस कार्यप्रणाली और समाज में विश्वास बहाली पर सुझाव।

सोशल मीडिया पर पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने के उपाय।

पुलिस और समाज के बीच विश्वास बढ़ाने की पहल

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top