Uttar Pradesh

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत, दो गंभीर

बालू उतारते समय हादसा,  युवक की मौत

मीरजापुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के पास रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका का भाई और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।हादसे में मृतक महिला सुषमा देवी (24) और उनके तीन माह के बेटे डुग्गू की पहचान हुई है। दोनों पड़री थाना क्षेत्र के लोकापुर गांव के निवासी थे। सुषमा देवी अपने मायके पड़री थाना क्षेत्र के जरहा गांव से ससुराल लौट रही थीं। भरपुरा भारत गैस एजेंसी के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस घटना के दोषी ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top